अम्बिकापुर, 08 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने शासकीय मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने तथा गहन उपचार इकाइयों की साप्ताहिक मॉनिटरिंग हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। अधिकारी निरीक्षण व जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपेंगे।
जारी आदेशानुसार माह के प्रथम सप्ताह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, द्वितीय सप्ताह में आयुक्त नगर पालिक निगम, तृतीय सप्ताह में अपर कलेक्टर एवं चतुर्थ सप्ताह में एसडीएम अम्बिकापुर जिला चिकित्सालय की क्रिटिकल केयर यूनिट, आईसीयू, एचसीयू आदि की मॉनिटरिंग करेंगे। मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी होंगे जो उपरोक्त अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे। साप्ताहिक निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक, सिविल सर्जन, सीजीएमएससी, सीएसपीडीसीएल तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं अस्पताल सलाहकार साथ रहेंगे। अस्पताल सलाहकार निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। किसी प्रकार की कमी या त्रुटि पाए जाने पर लॉगबुक में दर्ज कराकर तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
Check Also
कोरबा¸@निगम में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों …