अंबिकापुर@विश्व बाल दिवस अभियान के तहत हुए कई कार्यक्रम

Share


अंबिकापुर, 07 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। यूनिसेफ एवं छाीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला सीसीआरओ द्वारा छाीसगढ़ में संचालित विश्व बाल दिवस अभियान के तहत चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर के समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा द्वारा सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नवाबंधा, कतकालों, दरिमा, माझापारा, हर्राटीकरा में विश्व बाल दिवस सप्ताह मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के अधिकारों के संरक्षण एवं उनके विकास के मुद्दे को परिवार, गांव एवं समुदाय तक पहुंचना था। इस अभियान के तहत् बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा द्वारा गांव में विविध प्रकार के कार्यक्रम लंबी दौड़, खो-खो, गो लू, कुर्सी दौड़, किड्स टेक ओवर, बाल पंचायत, बाल ओलम्पिक, नारा-लेखन व बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही इस अभियान में सरपंच, पंच प्रतिनिधि, समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बच्चें व शिक्षा विभाग के समन्वय एवं सहयोग से चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अंबिकापुर द्वारा बेहतर क्रियान्वयन किया गया। यूनिसेफ प्रमुख छाीसगढ़ जाब जकारिया जी के द्वारा होटल सयाजी रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अंबिकापुर के समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के निदेशक मंगल पांडेय, एवं सीसीआरओ राज्य संयोजक सैम सुधीर बांडी के मार्गदर्शन में इस अभियान का आयोजन किया गया। साथ ही चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अंबिकापुर द्वारा छाीसगढ़ के कई जिलों में कार्य कर रही है जैसे स्वास्थ्य, बाल अधिकारों के संरक्षण, आजीविका संवर्धन, स्थानीय स्वशासन, महिला सशक्तिकरण, युवा विकास एवं नशामुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, क्षमता वृद्धि एवं एडवोकेसी के मुद्दे पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply