लखनऊ@राहुल गांधी द्वारा सावरकर के खिलाफ टिप्पणी का मामला पहुंचा कोर्ट

Share


लखनऊ ,06 दिसंबर 2022(ए)। कांग्रेस को एकजुट करने और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ रही महंगाई की समस्या को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ों यात्रा राजस्थान पहुंची है। इस बीच राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के आकोला में वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी उनके लिए मुश्किल का सबब बन सकती है। इस मामले को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। कोर्ट ने अर्जी मिलने के बाद हजरतगंज पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। मामले की अगली सुनवाई दो दिन बाद 8 दिसंबर को होगी।
राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने की अर्जी में आरोप लगाया है कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में सार्वजनिक मंच से वीर सावरकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। आरोप है कि यह आपत्तिजनक टिप्पणी समाज में द्वेष फैलाने की मंशा से की गई थी । अब एसीजीएम कोर्ट ने हजरतगंज पुलिस से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। अगर इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज होता है तो उनकी परेशानियां बढ़ सकती हैं।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply