अंबिकापुर, 06 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा और बताया कि में राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज में दिन 5 दिसंबर को बीती रात लगभग 4 घंटे लाइट गुल होने के कारण और खराब व्यवस्था होने के कारण चार नवजात शिशुओं की इस लापरवाही के कारण मृत्यु हो गई, इस लापरवाही से यह पता चलता है कि जिला अस्पताल की स्थिति बेहद बिगड़ चुकी है और इस घटना के बाद जिले के आम जनों को भी अपने इलाज का उपचार कराने में डर का माहौल बना चुका है। मासूम नवजात शिशुओं के मृत्यु के पीछे जिन भी अधिकारियों की लापरवाही है उन पर तत्काल रूप से सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाए। गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के ओर से मांग करते है जिला अस्पताल की लाचार व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए जिससे आने वाले समय में इससे बड़ी घटना ना घटे।जापान सॉफ्टवेयर में उपस्थित रहे छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता अभिनव चतुर्वेदी शुभम पटेल,रवि गुप्ता, सुभाष ठाकुर, पंकज ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, करन राजवाड़े, नितिश भाई पटेल, अतुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …