अंबिकापुर@1 साल से लटकी है सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया

Share


अंबिकापुर, 06 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक की पदोन्नति प्रक्रिया 1 साल बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाई है। कोर्ट के स्टे हटने के 3 महीने बाद भी शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन लगातार पदोन्नति प्रक्रिया की कार्यवाही कर रही है किंतु अधिकारियों की मनमानी और विभाग की उदासीनता के कारण 3 माह के बाद भी पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। छाीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संयोजक शिव मिश्रा की अगुवाई में सरगुजा जिले के सहायक शिक्षक कई बार अधिकारियों से मुलाकात और चर्चा कर चुके हैं। मुलाकात में अधिकारियों द्वारा पारदर्शी रूप से त्वरित पदोन्नति किए जाने का आश्वासन दिया जाता रहा है। 2 नवंबर को पदोन्नति का आदेश जारी हुआ था किंतु उसमें भारी अनियमितता और त्रुटि होने के कारण 4 नवंबर को ही उसे निरस्त कर दिया गया। इसके बाद सर्व शिक्षक फेडरेशन ने अनियमितताओं पर अंकुश लगाने हेतु उक्त पदोन्नत सहायक शिक्षकों के पदस्थापन को काउंसलिंग के माध्यम से कराने की मांग की इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा एक ही माह में दो बार काउंसलिंग करने का आदेश जारी कर उसे निरस्त कर दिया गया। इस मामले पर सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संयोजक शिव मिश्रा ने कहा है कि जिले के 800 सहायक शिक्षकों के पदोन्नति की प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से जल्द से जल्द कराने हेतु हमारे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। किंतु विभाग द्वारा इस मामले में पूर्ण रुप से उदासीनता बरती जा रही है। अब यहां के पदोन्नत सहायक शिक्षकों का धैर्य टूटता जा रहा है यदि यह पदोन्नति की प्रक्रिया विभाग जल्द से जल्द नहीं की जाती है तो आने वाले समय में जिले के सभी सहायक शिक्षक विभाग के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply