आरक्षण और कांग्रेस के होने वाले अधिवेशन पर सीएम भूपेश की दो टूक:कहा-कोर्ट ने 50त्न की सीमा लगाकर विशेष परिस्थियों में भी दी छूट, प्रदेश-देश की दिशा होगी तय
रायपुर,05 दिसम्बर 2022 (ए)। बिलासपुर में हुए सामान्य वर्ग के छात्रों के प्रदर्शन के बारे में उठे सवाल पर उन्होंने कहा, कोर्ट ने 50त्न जरूर कहा है। लेकिन यह भी कहा है कि जहां विशेष परिस्थिति हो वहां राज्य सरकारें इसे बढ़ा सकती हैं। एकतरफा बात नहीं होनी चाहिए। भेंट-मुलाकात के लिए राजिम रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
आरक्षण और कांग्रेस के होने वाले अधिवेशन पर सीएम भूपेश की दो टूक कहा- कोर्ट ने 50त्न की सीमा लगाकर विशेष परिस्थियों में भी दी छूट, प्रदेश-देश की दिशा होगी तयछत्तीसगढ़ में आरक्षण की सीमा 76त्न हो जाने के विरोध को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टैंड साफ कर दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा, छत्तीसगढ़ की विशेष भौगोलिक-सामाजिक परिस्थितियों की वजह से आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है। इसकी छूट कोर्ट ने भी अपने आदेश में दे रखा है।
50त्न तो ठीक है। वह तो सामान्य स्थिति है। लेकिन जहां असामान्य स्थिति है वहां के लिए क्या? अब यहां तो 44त्न जंगल है। यहां की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थिति अलग है। इस कारण से इसे बढ़ाया गया है। उसमें ईडब्ल्यूएस को भी मौका है। उनको भी तो दिया गया है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि राज्यपाल अनुसूईया उइके उनको भेजे गए आरक्षण संशोधन विधेयकों पर आज हस्ताक्षर कर देंगी।
देश की दिशा
तय करेगा अधिवेशन
रायपुर में प्रस्तावित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर पूरे देश और दुनिया की निगाह होती है। तीन दिन के अधिवेशन में जहां राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये जाएंगे। आर्थिक प्रस्ताव पारित किये जाएंगे। वहीं विदेश नीति की भी चर्चा होती है। सभी बातों पर चर्चा होनी है। इसका फायदा केवल प्रदेश और पड़ोसी राज्यों को ही नहीं होगा, इससे पूरे देश की दिशा तय होगी।
भानुप्रतापपुर से उम्मीद की बात
मुख्यमंत्री ने कहा, आज मतदान हो रहा है। अभी तक शांतिपूर्ण मतदान की रिपोर्ट है। सभी को मतदान में भाग लेना चाहिए। उन्हें पूरा विश्वास है कि भानुप्रतापपुर की जनता कांग्रेस को आशीर्वाद देगी।
इस दौरे में तीन विधानसभा जाएंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को सबसे पहले दुर्ग जिले के कुम्हारी पहुंचे। यहां सोनकर समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। उसके बाद वे राजिम विधानसभा में जाने वाले हैं। वहां छुरा और फिंगेश्वर में उनकी चौपाल लगनी है। मंगलवार को वे बिंद्रानवागढ़ में जाएंगे। वहीं बुधवार को सरायपाली विधानसभा में उनकी चौपाल लगेगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …