अंबिकापुर@मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु विशेष अभियान संचालित

Share

अंबिकापुर, 05 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। मतदाता जागरूकता को बढ़ाने एवं युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के नेतृत्व व शहरी क्षेत्र में आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर सुश्री प्रतिष्ठा ममगई के नेतृत्व में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु मतदाता सूची नाम जुडवाने हेतु विशेष अभियान संचालित की जा रही है।
स्वीप के नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालयीन नवीन छात्र- छात्राओं हेतु सोमवार को इंजीनियरिंग महाविद्यालय डिगमा, सरस्वती महाविद्यालय, होलीक्रास वूमेन्स कॉलेज, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय अम्बिकापुर में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने हेतु शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाईन एप्प के माध्यम से ऑनलाईन फॉर्म भराया गया, साथ ही ऑफलाईन फॉर्म छात्र-छात्राओं से भराया गया।
इंजीनियरिंग महाविद्यालय डिगमा के प्राचार्य डॉ. आर.एन. खरे ने उपस्थित छात्र- छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया व जिन छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, उन्हें 08 दिसम्बर 2022 तक अपना पंजीयन वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से कराने का निर्देश दिया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply