कार्य मे लापरवाही पाये जाने पर थाना प्रभारी दरिमा से मांगा स्पष्टीकरण
अम्बिकापुर 30 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव ने आज सरगुजा जिले के थाना दरिमा व कमलेश्वरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाने में संधारित विभिन्न पंजियों जैसे तैनाती रजिस्टर, जरायम पंजी, दैनिक डायरी, मालखाना, शत्रागार के साथ-साथ सीसीटीएनएस कक्ष का अवलोकन किया। आईजी द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्राथियो की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें किसी निर्धन व्यक्ति को परेशान न किया जाय पूर्व से लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निकाल करने एवं समंस-वारंट की तामिली समय-सीमा में करने निर्देश दिए।
आईजी अजय कुमार यादव द्वारा निर्देशित किया गया कि गंभीर अपराध, गुम बालक-बालिकाओ,चिटफंड जैसे मामलों में थाना प्रभारी स्वयं विवेचना करने एवं वीसीएनबी में वाषिर्क टीप अंकित करने हेतु विशेष रूप से हिदायत दिया। थाना दरिमा में निरीक्षण के दौरान अधिक लंबित प्रकरण, सही तरीके से संधारण नहीं होने एवं कार्य में लापरवाही पाये जाने पर आईजी ने नाराजगी जाहिर करते हुए थाना प्रभारी का स्पस्टीकरण लिए साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि अपने कार्य में सक्रियता लावे। क्षेत्र में लोक प्रशांति बनाये रखने हेतु संदिग्ध लोगों पर सतत निगरानी बनाये रखने एवं आसूचना तंत्र को मजबूत बनाये रखने पर विशेष बल देने को कहे। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट का भ्रमण करने के दौरान नव आरक्षकों को पुलिस विभाग से संबंधित आवश्यक जानकारी के साथ साथ उन्हें नशे से मुक्त का संकल्प दिया। आईजी अजय कुमार यादव ने कहा कि आप सब पुलिस विभाग के रीढ़ हो तन मन से प्रशिक्षण कर अपने पुलिस विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ-साथ अपने घर परिवार के लिए अपने भविष्यनिधि के लिए अपने वेतन से कुछ पैसे के बचत के बारे में भी जानकारी देने के साथ-साथ नशामुक्त व ईमानदारी से कार्य करने का सुझाव दिए ।
निरीक्षण दौरान आईजी ने दिया केश-अवार्ड
पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने थाना कमलेश्वरपुर का निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए थाने में पदस्थ आरक्षक को रूपये 500 कैश-अवार्ड दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कांबले, पुलिस अधीक्षक पीटीएस मैनपाट श्री रवि कुर्रे साथ में उपस्थित रहे।