कुसमी, 04 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सामरी पाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमीरा पाठ के ड़म्हारटोली ग्राम में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है,दरसल ग्राम के निवासी शिव अगरिया उम्र 50 वर्ष ने थाने में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराया है कि उसकी पत्नी फुलकुमारी का तबियत पिछले 15 वर्षो से खराब है ईलाज कराने के बाद भी तबियत ठीक नही हुआ जब इस बात की जानकारी घुटराडीह निवासी अंजुन लकड़ा को हुआ तो बीते दो रविवार से शिव अगरिया के घर अंजुन लकड़ा आने लगा और फिर कहा की सब बीमारी गरीबी ठीक कर दुंगा बस आपलोगो आने वाले रविवार को जब मै आपके घर आऊंगा तब आपलोगो को ईसाई धर्म अपनाना पडेगा यह सोचकर बताइयेगा फिर शिव अगरिया ने दुसरे धर्म का अपनाने से मना किया लेकिन अंजुन लकड़ा नही माना और कलेश्वर के साथ मिलकर आज सुबह करीब 7 बजे रविवार को वह धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से गांव में पहुँचा और साथ मे बाईबिल ढोलक मंजीरा भी लेकर आया फिर परिवार के सभी सदस्यों को बुलाकर जबरजस्ती प्रार्थना करवाने का प्रयास करने लगा तब शिव अगरिया का पुत्र महेंद्र ने गांव के उपसरपंच प्रमोद गुप्ता को फोन से इस बात की जानकारी दे दी तब हिंदु समाज के लोग गांव से लेकर कुसमी शहर तक के लोग पहुँच गये,और जबरजस्ती धर्म परिवर्तन का विरोध लोगो ने किया,जब सामरी पाठ के थाने की पुलिस को मामले की जानकारी लगी तो उप पुलिस अधीक्षक डी.के. सिंह के निर्देश पर तत्काल गांव में पुलिस पहुँची और सक्रिय होकर पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 54/22 छाीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 3,4, कार्यवाही की गई जिसके बाद लोग शांत हुये,बहरहाल गांव में हिंदु समाज के लोगो की जागरुकता की वजह से एक हिंदु परिवार का सदस्य आज अपने पुर्वजो से मानते आ रहे धर्म को खोने से बच गया,
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …