अंबिकापुर@जेसीबी से अवैध कोयला खनन करते आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर, 04 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रनपुरकला में जेसीबी से अवैध कोयले का खनन करते हुए पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से जेसीबी व खनन किए गए अवैध कोयला जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहायक खनिज अधिकारी सरगुजा सनत कुमार साहू ने गांधीनगर थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम रनपुरकला में कुछ लोगों द्वारा जेसीबी से अवैध कोयले का खनन किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली टीआई कलीम खान ने टीम के साथ रविवार को मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। इस दौरान लुण्ड्रा थाना क्षेत्र निवासी अकबर अंसारी द्वारा जेसीबी से अवैध कोयला खनन किया जा रहा था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर कोयला खनन के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की। चालक द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। पुलिस ने आरोपी अकबर अंसारी को गिरफ्तार कर मौके से जेसीबी, एक नग मोबाइल व खनन किए गए अवैध कोयला जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, उप निरीक्षक विजय दुबे, आरक्षक प्रवीण सिंह, अजय मिश्रा, अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह, रिंकू गुप्ता शामिल रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply