कोरबा@सरकारी स्कूल में घुसकर एक सहायक शिक्षिका के साथ किया गया

Share


गाली-गलौज…नहीं मिली विभागीय मदद
कोरबा, 03 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। ग्रामीण अंचल में अध्यापन कार्य के दौरान सरकारी स्कूल में घुसकर एक सहायक शिक्षिका के साथ गाली-गलौज कर जातिगत दुर्व्यवहार किया गया। छुट्टी के बाद घर लौटते समय चाकू से मारने का प्रयास किया गया।जानकारी के अनुसार थाना श्यांग अंतर्गत प्राथमिक शाला घुईडांड़ संकुल लबेद में ज्योतिकला पात्रे, सहायक शिक्षक एलबी पदस्थ हैं ।02 नवंबर को वह अध्यापन कार्य करा रही थी कि दोपहर करीब 12.30 बजे गांव का ही निवासी महेन्द्र तिवारी स्कूल पहुंचा और जातिगत गालीगलौज एवं अपशदों का उपयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दि। शिक्षिका ने इसकी सूचना शाला स्तर पर अपने स्कूल प्रभारी तथा ग्राम पंचायत सरपंच को फोन पर दी लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिली। स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाते समय ग्राम घुईडांड़ व डुमरडीह के मध्य जंगल में झाडि़यों के बीच चाकू पकड़कर महेन्द्र तिवारी ने शिक्षिका को मारने के लिए कोशिश किया तब शिक्षिका ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों को देखकर आरोपी झाड़ी में छिप गया। शिक्षिका ने डॉयल 112 को फोन कर मदद मांगी। आरोपी महेन्द्र तिवारी के विरुद्ध धारा 294, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply