पटना ,03 दिसंबर 2022 (ए)। बिहार के पटना में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को दो लाख रुपये रिश्वत लेते निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद छापेमारी में उनके आवास से बड़ी मात्रा में नकद और आभूषण बरामद किए गए हैं। अभी भी तलाशी अभियान जारी है। तलाशी में कई दस्तावेज और बैंक खातों का ब्योरा भी मिला। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एक अधिकारी ने आज बताया कि सगुना मोड़ के रहने वाले आनंद कुमार ने शिकायत की थी कि भवन निर्माण विभाग में कराए गए तीन कार्यों का करीब 18 लाख रुपए का भुगतान बाकी है, जिसके भुगतान के लिए कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार रिश्वत की मांग कर रहे। जांच में मामले को सत्य पाए जाने के बाद ब्यूरो द्वारा एक टीम का गठन किया गया और शिकायतकर्ता द्वारा दो लाख रुपए रिश्वत लेते अभियंता को गर्दनीबाग स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …