अम्बिकापुर@स्कूलों में बिना विद्युतीकरण के करोड़ों का भुगतान के मामले में न्यायालय ने दिया एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

Share

अम्बिकापुर , 03 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला भवनों में विद्युतीकरण के नाम पर फर्जी बिल वाउचर लगाकर तीन करोड़ एक लाख पचास हजार रुपए गबन किया गया था। इस मामले में डीके सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था। न्यायालय ने उक्त परिवाद को स्वीकार व सुनवाई करते हुए 1 दिसंबर को थाना कोतवाली अंबिकापुर को ज्ञापन भेजकर उक्त मामले में संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर प्रतिवेदन के तहत न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए हैं।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply