कोरबा@सायबर सेल और बालको पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा 02 लाख का ऑनलाइन सट्टा,08 सटोरियों पर जुर्म दर्ज

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा, 0२ दिसम्बर 2022(घटती-घटना)। सायबर सेल और बालको पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑनलाईन सटोरियों को दबोचा। इनके द्वारा फेयर प्ले नामक ऐप के जरिए सट्टा खेलाया जा रहा था, महंगे मोबाइल फोन के अलावा लगभग दो लाख रुपए की सट्टा-पट्टी व नगदी रकम के साथ 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।सायबर सेल व बालको थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर ने बताया कि टाऊनशिप बस स्टैंड में बाहर के कुछ लोगों के द्वारा आकर फेयर प्ले ऐप से ऑनलाइन सट्टा चलाने की सूचना मिली थी। टीम को कार्यवाही के लिए रवाना किया गया जिसने बस स्टैंड बालको के पास दबिश दी तो 04 संदेही युवक भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। थाना लाया जाकर पूछताछ में फेयर प्ले ऐप में ऑनलाइन सट्टा खेलाना और ग्राहकों को सप्ताह में पैसा देने की जानकारी दी। आरोपियों दुर्गेश चौधरी पिता पवन चौधरी 21 वर्ष, राहुल कुमार मार्कण्डेय पिता संजीव कुमार 21 वर्ष, अतुल कुमार धोबी पिता छोटेलाल 22 वर्ष एवं हिमांशु जायसवाल पिता भृगुनाथ जायसवाल 22 वर्ष सभी निवासी भिलाई दुर्ग, थाना छावनी के कजे से महंगे 04 नग मोबाइल फोन, सट्टा की नगदी रकम कुल 1400 रुपए एवं हजारों रुपए की सट्टा-पट्टी कुल 1 लाख 5 हजार 400 रुपए का बरामद कर जत किया गया ढ्ढ इसी तरह एक अन्य सटोरिया दल के द्वारा रात करीब 11 बजे सिविक सेंटर के पास ऑनलाइन सट्टा खेलाए जाने की सूचना पर दबिश दी गई। यहां पुलिस को देख युवक भागने लगे जिन्हें पकड़कर पूछताछ में नाम आशय शिंदे पिता दीपक शिंदे 26 वर्ष निवासी जमनीपाली, साहिल साहू पिता राजू साहू 19 वर्ष सिंचाई कालोनी दर्री एवं नीलेश परमेश्वर देवकर पिता परमेश्वर 39 वर्ष निवासी जमनीपाली दर्री होना बताया। इनके द्वारा फेयर प्ले ऐप में ऑनलाइन सट्टा खेलाया जा रहा था व ग्राहकों को सप्ताह में पैसा देना था। इनके कजे से 60 हजार रुपए कीमती कुल 03 मोबाईल एवं नकदी सट्टा रकम 1000 रुपए व 68 हजार रुपए की सट्टा-पट्टी बरामद की गई। दोनों मामलों में सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 4-क के तहत पृथक-पृथक अपराध दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही सायबर सेल ने रजगामार प्रेमनगर निवासी अर्पित अग्रवाल एवं सीतामणी में एंजल च्वाईस सेंटर के संचालक उद्देश्य यादव को पकड़कर 98 हजार रुपए का सट्टा-पट्टी बरामद किया।

Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply