- उपेश सिन्हा-
कुसमी, 0२ दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।विकासखंड कुसमी के सामरी पाठ क्षेत्र में ऐसी कई जगह है जिसे प्रकृति ने खूबसूरती से सजाया है,उन्ही में से एक ग्राम पंचायत इदरीपाठ है जहाँ एक नही बल्कि दो – दो पर्यटन स्थल है जिनमे छाीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गोरलाटा पहाड़ है जहाँ चढ़कर लोग खुसी से झुम उठते है,तो वही इदरी पाठ के भेडि़या वाटर फॉल भी लोगो को अपनी और खिंचने लगा है वाटर फॉल में तो कई लोग पिकनिक भी मनाने आने लगे है, प्रकृति की गोद में बसा भेडि़या वाटर फॉल की बात की जाये तो यहाँ की झरना लोगो का मन मोह रहा है प्रकृति ने अपने सौंदर्य से इसे भर दिया है,इदरीपाठ ग्राम पंचायत के सचिव मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में लोग एक दिन में दो पयर्टन स्थल की सैर कर सकते है सबसे पहले छाीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गोरलाटा पहाड़ की सबसे ऊंचे शिखर में जाकर पेड़ों से भरे जंगल पहाड़ो को देख सकते है फिर वापस लौटकर कुछ ही दुरी में स्थित भेडि़या वॉटर फॉल में पिकनिक मना सकते है, जहाँ प्राकृतिक तौर पर झरना है, इन दोनो पर्यटन स्थल पर आने के लिये कई रास्ते है अगर आप अम्बिकापुर की और से आ रहे है तो राजपुर कुसमी होकर आ सकते है कुसमी में रहने के लॉज आसानी से मिल जायेगा, और कुसमी से 20 किलोमीटर सामरी पाठ होते हुये इदरी पाठ जा सकते है कुसमी से सामरी पाठ जाते वक्त कुछ ही दुरी पर गजाधपुर गांव के पास उल्टा पानी नामक पर्यटन स्थल है जहाँ पानी ढलान से ऊपर को और बहती है फिर आगे पहाड़ी रास्तो से होते हुये आप सामरी पाठ होते हुये इदरीपाठ के दोनों पर्यटन स्थल में घुम सकते है लेकिन यह दोनो पर्यटन स्थलों तक जाने के लिये आपको प्रकृति सौदर्य जंगल पहाड़ो को देखते हुये कुछ दूर पैदल ही सफर करना पड़ेगा,और रामानुजगंज क्षेत्र से आने पर्यटक बलरामपुर चांदो होते हुये यहाँ पर आ सकते है,जशपुर जिले के लोग भी कुसमी होते हुये यहाँ आ सकते है,बहरहाल 2023 नये वर्ष की शुरुवात भी जल्द होने वाली है ऐसे में लोग पर्यटन स्थल की सैर करते है अब देंखने वाली बात होगी इसबार कितने लोग छाीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गोरलाटा पहाड़ के शिखर पर चढ़ने का आनंद ले पाते है साथ ही जंगल और पहाड़ो की बीच भेडि़या वाटर फॉल जैसे प्राकृतिक तौर पर बने पयर्टन स्थल को देख पाते है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …