रामानुजगंज@जिला स्तरीय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

Share


रामानुजगंज 01 दिसम्बर2022 (घटती घटना) स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत,हारमोनियम,बांसुरी वादन,तात्कालिक भाषण,खो-खो,कबड्डी सहित विभिन्न विधाओं में युवाओं ने शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कलेक्टर विजय दयाराम के.ने कहा कि युवा महोत्सव में जिले के कोने-कोने से 20 प्रकार के विभिन्न विधाओं में लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,जिससे यह प्रतीत होता है कि जिले में खेल एवं अन्य विधाओं में युवाओं में कितनी दिलचस्पी है,युवा महोत्सव एक ऐसा माध्यम है जिसमें एक विशेष अवसर एवं मंच में क्षेत्र के युवाओं को सांस्कृतिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग से विकास खंडों में वाड्रफनगर प्रथम तथा बालिका वर्ग से राजपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से शंकरगढ प्रथम,कुश्ती में राजपुर प्रथम,फुगडी प्रतियोगिता में बालिका एवं बालक वर्ग में शंकरगढ प्रथम,भौंरा प्रतियोगिता में बालिका एवं बालक वर्ग में शंकरगढ प्रथम,गेड़ी प्रतियोगिता में बालिका एवं बालक वर्ग में शंकरगढ़ प्रथम,बांसुरी वादन में बलरामपुर प्रथम,निबंध प्रतियोगिता में शंकरगढ, वाद-विवाद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में राजपुर,फूड फेस्टिवल में राजपुर,चित्रकला प्रतियोगिता में राजपुर,म्जि प्रतियोगिता में कुसमी, एकांकी नाटक में शंकरगढ़,भरतनाट्यम में राजपुर, तात्कालिन भाषण में राजपुर,शास्त्रीय गायन में बलरामपुर,तबला वादन में बलरामपुर,हारमोनियम वादन में रामचन्द्रपुर,लोकनृत्य(सुआ) में राजपुर, लोकनृत्य (करमा) में कुसमी,लोकगीत पुरूष में बलरामपुर तथा लोकनृत्य बालिका वर्ग में बलरामपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव गणमान्य नागरिकों सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply