रायपुर@जनवरी के पहले हफ्ते होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र,जल्द जारी होगी अधिसूचना

Share


रायपुर,01 दिसम्बर 2022 (ए)। विधानसभा का शीतकालीन सत्र जनवरी के पहले हफ्ते में आयोजित होगा। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस बारे में आज चर्चा हुई। दोनों ही पक्षों की सहमति के बाद शीतकालीन सत्र कराने का निर्णय लिया गया है। यह सत्र तीन से पांच दिन का हो सकता है।
जल्द ही शीतकालीन सत्र का नोटिफिकेशन आ जाएगा। बता दें कि कि आरक्षण के संबंध में चर्चा के लिए विशेष सत्र के आयोजन के साथ ही सरकार की ओर से अन्य शासकीय कार्य और अनुपूरक बजट भी लाया गया। इसे लेकर विपक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई है।
मीडिया में भी ऐसी खबरें आई कि अनुपूरक बजट पेश होने के बाद संभवत: अब शीत सत्र का आयोजन नहीं किया जाएगा। विशेष सत्र के पहले दिन जब कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई, तब भी यह बात उठी। आखिरकार यह निर्णय लिया गया कि शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जाएगा।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply