सूरजपुर@हार्डवेयर गोदाम से चोरी मामले में 1 गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही

Share

सूरजपुर, 01 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। दिनांक 28.08.22 को सूरजपुर के प्रेम हार्डवेयर संचालक सुभाष जिन्दिया ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके मानपुर बाईपास रोड़ स्थित गोदाम से प्लाई चोरी कर किया गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा आरोपी की पतासाजी की गई।
विवेचना के दौरान संदेही संजय साहू उम्र 22 वर्ष निवासी मानपुर को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि सुभाष जिन्दिया के बाईपास स्थित गोदाम से प्लाई चोरी किया है। आरोपी के निशानदेही पर चोरी का 10 नग प्लाईन कीमत 24 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, सैनिक चंदन सिंह व इजराईल सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply