अम्बिकापुर,@महिला के गले में बने ट्यूमर का चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

Share


अम्बिकापुर, 01 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के ग्राम सरना निवासी 54 वर्षीय पार्वती अगरिया पिछले 15 वर्षों से गले के थायराइड से पीडि़त थी। थायराइड धीरे-धीरे बड़ा हो गया और थायराइड गोले का रूप ले लिया। थायराइड बड़ा होकर लगभग 8 से 10 किलो वजन तक हो गया और गले से नीचे लटग गया था। इस कारण महिला को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। तकलिफ बढऩे पर महिला इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंची। यहां परिजन ने उसे इएनटी विभाग के डॉक्टर बीआर सिंह को दिखाया। जांच के बाद पता चला की थायराइड काफी गंभीर हो चुका है। थायराइड का थोड़ा और वजन बढऩे पर महिला की जान भी जा सकती है। डॉ. बीआर सिंह ने ऑपरेशन का निर्णय लिया और 23 नवंबर को चिकित्सकों की टीम ने महिला का ऑपरेशन कया। थायराइड गले के पास होने के कारण काफी जटील था। ऑपरेशन लगभग दो घंटे से अधिक समय तक चला और महिला के गले से लगभग 8 से 10 किलो वजनी थायराइड रूपी गोला निकाला गया। ऑपरेशन के दौरान टीम में डॉ. उषा सहायक प्राध्यापक, एनेस्थिसिया से डॉ. दीपा, डॉ. शिवानी शामिल रहे। डॉ. बीआर सिंह ने बताया कि मरीज की स्थिति अब ठीक है। उसे ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। स्वस्थ होने पर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गले का थायराइड होने के कारण ऑपरेशन काफी जटिल था। फिर भी मरीज का ऑपरेशन कर जान बचाई गई है। डॉ. बीआर ङ्क्षसह ने बताया कि मरीज ग्रामीण क्षेत्र की है और काफी गरीब परिवार से है। अगर यह ऑपरेशन निजी अस्पताल में कराता तो मरीज को दो लाख से ज्यादा का खर्च उठाना पड़ता। पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पूरी तरह नि:शुल्क किया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply