कुसमी,@स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक एवं अभिभावक सम्मलेन सम्पन हुआ

Share


कुसमी, 01 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। विकासखंड मुख्यालय से लगे हुये ग्राम सेमरा में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यालय के प्राचार्य मुकेश यादव की पहल से शिक्षक एवं अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया था कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह जनपद हरीश मिश्रा विकासखण्ड शिक्षाधिकारी डी.के. यादव बालक हायरसेकंडरी स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र भगत भी समेलन में पहुँचे जहाँ माँ सरस्वती की छाया चित्र में पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई ,सम्मेलन में छात्र- छात्राओं के अभिभावकों ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी के साथ स्कूल में कमरे कम होने की वजह से दो शिफ्ट में स्कूल संचालित से लेकर ठंठ के समय बच्चों एवं अभिभावकों को होने परेशानी सहित अन्य समस्या अभिभावकों के द्वारा रखी गई जिसपर बीईओ एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जल्द ही समस्या के निराकरण करने का आश्वासन अभिभावकों को दिया,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बताया की जिले के राजपुर, रामानुजगंज,वाड्रफनगर विकासखण्ड में ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा रहे थे लेकिन कुसमी लाक का नाम सुचि में नही था फिर हमारे क्षेत्र विधायक एवं संसदीय सचिव चिन्तामणी महराज को फोन से सुचना दिया गया था उस वक्त विधायक रायपुर में ही और विधायक के प्रयास से कुसमी में स्वामी आत्मानन्द स्कूल खोलने की फिर स्वीकृति मिली थी, वही कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई,कार्यक्रम का संचालन स्कूल के व्यख्याता अविनाश मिश्रा के द्वारा किया गया ,इस दौरान सेमरा ग्राम के सरपंच हरेंद्र नाथ पैकरा,सुशील दुबे,नीतीश तिर्की,पंकज दुबे,वाहिद अली,श्रवण दुबे,श्रवण गुप्ता, वेदांत भारती,दीपक तिवारी, शिक्षक शिक्षिकायें सहित अन्य जन शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply