वाड्रफनगर,@निःशुल्क सरस्वती योजना के तहत साईकिल का किया गया वितरण

Share


वाड्रफनगर, 29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पशुपतिपुर में निःशुल्क सरस्वती योजना के तहत साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश जायसवाल (सदस्य मां. शि .म.रायपुर ), विशिष्ट अतिथि के रूप में देवनारायण मरावी, हायर सेकंडरी स्कूल पशुपतिपुर स्रूष्ठष्ट अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव , सरपंच श्रीमती गंगा देवी,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष रामदेव जगते , सेक्टर प्रभारी संजीव यादव, अजय यादव , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहित जायसवाल , प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति, संकुल समन्वयक विरेन्द्र सिंह मरकाम, शिक्षक अनिल कुमार यादव, व ग्राम के गणमान्य नागरिक/प्रतिनिधि रामचन्द्र सिंह, धर्म जीत सिंह, लालसाय व शिक्षकगण तथा बच्चे उपस्थित थे जिसमें मंच संचालन सदेश कुमार (अतिथि शिक्षक) के द्वारा किया गया। अतिथियों ने बताये पढ़ाई के साथ-साथ सभी प्रकार के खेल कूद व अन्य गतिविधियों में भाग लें तथा यह भी बताया गया जो पुरे प्रदेश में 10वीं 12वीं के टापर बच्चों को मुख्यमंत्री जी के द्वारा हेलीकॉप्टर से भ्रमण कराया जायेगा, सभी बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आये अच्छे से पढ़ाई करें बताते हुए कक्षा 9वी के बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया बच्चे साईकिल मिलने के बाद बहुत खुश नजर आए।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply