सूरजपुर , 29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार 30 नवंबर को प्रातः 11 बजे को नयनपुर के औद्योगिक क्षेत्र विद्या गैस एजेंसी में जहरीली गैस के बचाव हेतु मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जाएगा।
30 नवंबर को होने वाले मॉक ड्रील में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सहयोग से मॉक ड्रील के नोडल अधिकारी नन्द जी पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर एनडीआरएफ तीसरी बटालियन मुडली के प्रभारी राजीव कुमार, रमन पवार के 28 सदस्य टिम एवं जिला अग्निशमन अधिकारी शेखर बोड़वनकर के 20 सदस्य टिम पुलिस, मेडीकल टीम, विद्युत विभाग, जनसमर्क अधिकारी, सह.आयुक्त आदिवासी विभाग, लोकनिर्माण, लोकस्वास्थ यांत्रिकी, जल संसाधन, आदि के नेतृत्व में कीया जाएगा।
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …