विधायक गुलाब कमरो की पहल पर बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण हेतु 4 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर
मनेन्द्रगढ़ 29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) सविप्रा उपाध्ययक्ष विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य शासन ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर और मनेंद्रगढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य हेतु 4 करोड़ 19 लाख 58 हजार रूपए प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी किया है जिससे वर्षों से सड़क का सपना संजोए क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है।
उल्लेखनीय है कि विधायक कमरो के प्रयासों से भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में समय-समय पर बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों की लगातार सौगातें मिलती रही हैं। जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कमर्जी में बीचपारा तीरथ सिंह के घर से पूरब पारा तक 600 मीटर सीसी सड़क, ग्राम पंचायत फुलझर में प्रधानमंत्री सड़क से मौहारपारा तक 700 मीटर, ग्राम पंचायत सिरौली में रामनारायण साहू के घर से अमराडंडी मेन रोड तक 700 मीटर, ग्राम पंचायत जनकपुर में मुख्य सड़क भट्टीपारा से सीताराम अगरिया के घर तक 400 मीटर, ग्राम पंचायत जमथान मुख्य सड़क से सरपंच पारा तक 600 मीटर, ग्राम पंचायत कोटाडोल स्थित दक्षिण पारा में 500 मीटर एवं ग्राम पंचायत हरई में मुख्य सड़क से हरिजनपारा तक 700 मीटर सीसी सड़क के साथ विधानसभा क्षेत्र के मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घाघरा भुंईहारीपारा में 400 मीटर, ग्राम पंचायत कछौड़ के यादव पारा में 500 मीटर ग्राम पंचायत लालपुर के गौटिया पारा में 500 मीटर, ग्राम पंचायत महाराजपुर में एनएच 43 से आंगनबाड़ी तक 500 मीटर, ग्राम पंचायत बिहारपुर में जीत राय के घर से आगे की ओर 500 मीटर एवं ग्राम पंचायत महाई में रतौरा बस्ती से 600 मीटर सीसी सड़क निर्माण हेतु 4 करोड़ 19 लाख 58 हजार रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है। गाँवों में बहुप्रतीक्षित पक्की सड़क का निर्माण होने से हजारों ग्रामीण सहित अन्य लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी वहीं वहीं पक्की सड़क बनने से शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी तेजी से विकसित होंगी। क्षेत्र में लगातार बहुप्रतीक्षित सीसी सड़क की सौगात मिलने पर विधायक कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्ववती भाजपा शासन में विकास से कोसों दूर प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर- सोनहत का समग्र विकास हो रहा है। उन्होंने कहा पुल-पुलियों के साथ सड़कों का जाल बिछने से क्षेत्र में विकास के द्वार खुल रहे हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं सहजता से अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंच रही हैं।