अंबिकापुर,@नशीले टेबलेट के साथ सीतापुर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर, 29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। नशीले टेबलेट के साथ सीतापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में नशे के विरूद्ध नवा बिहान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सीतापुर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की क्षेत्र में एक युवक नशीले टेबलेट बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर संदेही को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो लाल रंग के झोले में 336 नग नशीले टेबलेट पाया गया। जिसे जत कर पुलिस ने आरोपी अमित शर्मा निवासी सीतापुर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, सहायक उपनिरीक्षक एसआर साहू, आरक्षक संजय एक्का, एहसान फिरदौसी, दिलसुख लकड़ा, पंकज देवांगन व संजीव चौबे शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply