अंबिकापुर@सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

Share

अंबिकापुर, 28 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। एसपी भावना गुप्ता ने रविवार की शाम शहर की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु पुलिस अधिकारियों को नियमित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शहर की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कंट्रोल रूम के सीसीटीवी सर्विलेंस कक्ष का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने शहर के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों एवं अन्य दृष्टिकोण से प्रमुख स्थानों का चयन कर अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी लगाने एवं सीसीटीवी की मॉनिटरिंग करने हेतु प्रभावी व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। यातायात अभियान के तहत नाबालिग बालकों के वाहन चलाने, अवैध अमानक साइलेंसर, बिना लाइसेंस एवं बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, यातायात पुलिस अधीक्षक कामता सिंह दीवान, यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply