रायपुर@सहारा इंडिया में निवेशकों के इंतजार की घड़ी खत्म

Share


हजारों लोगों को मिले लगभग 1 करोड़ रुपए
रायपुर,27 नवम्बर 2022 (ए)।
छत्तीसगढ़ में सहारा इंडिया में हजारो लोगो के पैसे डूब गए। जिसे लेकर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप चिटफण्ड कंपनी के निवेशकों की राशि वापसी के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगो को जल्द से जल्द उनकी डूबी हुई रकम वापस मिल सके। बता दे की वर्त्तमान में लगभग 1000 निवेशकों के आवेदन का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चूका है।
जानकरी के अनुसार सहारा इंडिया में पहले कंपनी के कुल 1 हजार 772 निवेशकों को 2 करोड़ 30 लाख रुपए का भुगतान तहसीलों के माध्यम से कराया जा चुका है। वर्तमान में लगभग 1000 और निवेशकों के आवेदन का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है, जिन्हें उनके निवेश की राशि का 25 प्रतिशत लगभग 1 करोड़ रुपए भुगतान हेतु संबंधित तहसीलदारों को चेक जारी किया जा रहा है।
कलेक्टर राजनांदगांव के खाते में सहारा इंडिया कंपनी द्वारा कुल 8 करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। अपर कलेक्टर एवं सह नोडल अधिकारी सीएल मारकण्डेय ने बताया कि इन कंपनियों के शेष 2 हजार 685 निवेशकों के आवेदन व जमा राशि का सत्यापन राजस्व विभाग एवं सहारा इंडिया कंपनी से कराया जा रहा है। सत्यापन उपरान्त शीघ्र ही शेष निवेशकों को भुगतान किया जाएगा।
राजनांदगांव जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न चिटफण्ड कंपनियों जैसे याल्स्को रियल स्टेट लिमिटेड, शुभ सांई देवकान लिमिटेड, एव्हीएम रियल स्टेट एण्ड एलाईड लिमिटेड, अनमोल इंडिया लिमिटेड, सहारा इंडिया आदि के लगभग 24 हजार 865 निवेशकों को कुल 15 करोड़ 72 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।


Share

Check Also

रायपुर,@ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित

Share रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें अमलीडीह में कॉलेज के …

Leave a Reply