चिरमिरी@नगर निगम चिरमिरी की पार्षद बबीता सिंह ने वार्ड के विकास कार्यो को लेकर उपक्षेत्रीय प्रबंधक अरुण सिंह से की मुलाकात

Share

चिरमिरी 26 नवम्बर 2022(घटती-घटना) नगर निगम चिरमिरी की वार्ड क्रमांक-33 की पार्षद बबीता सिंह चौहान ने वार्ड के विभिन्न विकास कार्यो को लेकर उपक्षेत्रीय प्रबंधक अरुण सिंह चौहान से भेंटकर विकास कार्यो के शीघ्र क्रियान्वयन की अपील की। जिस पर उपक्षेत्रीय प्रबन्धक कुरासिया उपक्षेत्र समूह श्री चौहान ने सामुदायिक विकास के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कराने हेतु आश्वस्त किया। उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने वार्ड पार्षद बबीता सिंह को बताया कि आपकी माँगे जिसमे प्रमुख रूप से बी टाईप में सीसी रोड निर्माण, आवास मरम्मत, पार्क सौंदर्यीकरण एवं छठ घाट की बाउंड्रीवाल आदि कार्यो के टेंडर लग चुके हैं जो जल्द ही प्रारम्भ कराए जायेंगे। सामुदायिक विकास के कार्यो के प्रति उपक्षेत्रीय प्रबंधक के सकारात्मक रवैये के प्रति पार्षद व छत्तीसगढ़ महिला काँग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता सिंह ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सिविल इंजीनियर श्री प्रसाद उपस्थित थे। वार्ड के विकास हेतु सतत प्रयासरत पार्षद बबीता की पहल से अब सामुदायिक विकास के कार्यो को गति मिलेगी।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply