रामानुजगंज@अमीरों का आशियाना बचाने के लिए गरीबों के झोपड़े उजाड़ना जरूरी

Share

  • पृथ्वीलाल केशरी-
    रामानुजगंज 25 नवंबर 2022 (घटती घटना) नगर पंचायत क्षेत्र के कई वार्ड में अतिक्रमण किए गए शासकीय जमीन पर से कजा हटाया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय भूमि एवं गैर शासकीय भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा खुलेआम अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक इसकी शिकायत की जा चुकी है। इसी कड़ी में बलरामपुर कलेक्टर के निर्देश के बाद रामानुजगंज तहसीलदार ने अपने दल बल के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 एवं वार्ड क्रमांक 5 सहित अन्य तीन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया।
    उक्त कार्रवाई के बाद नगर में जन चर्चा है कि अमीरों के आशियाने बचाने के लिए गरीबों का झोपड़ा उजाड़ने कि कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश संभाग एवं जिला स्तर से अतिक्रमण हटाने हेतु जब भी निर्देश प्राप्त होते हैं। तो केवल आउटसाइड वार्डो मे गरीबों का झोपड़ा उजाड़ कर खानापूर्ति कर लिया जाता है। और नगर के उन अमीर जादो का जिनके नजूल एवं रेवेन्यू की शासकीय भूमि पर आलीशान भवन बनकर खड़ा है उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई केवल अ-सहाय एवं गरीबों का झोपड़ा उजाड़ने का सिलसिला रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में जारी है जो पूरे नगर में हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। वैसे रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 15 वार्ड है जिसमें रेवेन्यू एवं नजूल की भूमि पर कई अतिक्रमण हुए हैं और होते चले आ रहे हैं। लेकिन वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 में करोड़ों रुपए की नजर भूमि पर रसूखदरों का खुलेआम कजा है लेकिन उसे हटाने के लिए कभी कोई कार्यवाही नहीं की गई यदि की गई होती तो आज स्थिति ऐसा नहीं होता। आज भू माफिया राजस्व रिकार्ड में प्रशासनिक तंत्र की मिलीभगत से अपने हिसाब से हेराफेरी कर गरीब एवं असहाय की भूमि को अपने कजे में लेकर खुलेआम अतिक्रमण करने में लगे हुए हैं। पीडि़तों द्वारा की गई शिकायत के बावजूद भी जांच के नाम पर महीनों सालो तक प्रकरण को लटकाया जा रहा है अपना किस्मत मानकर न्यायालय एवं कार्यालय का चक्कर लगाना ही छोड़ दे रहे हैं और भू माफियाओं का उनका जमीन हड़पना आसान हो गया है?यदि पीडि़त पक्ष को सही समय पर न्याय मिल जाता तो शायद भूमाफियो का इतना हौसला बुलंद कभी नहीं होता।

Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply