Breaking News
????????????????????????????????????

अंबिकापुर@राष्ट्रीय राजमार्ग के भू-अर्जन और पुनर्वास के लंबित प्रकरणों में लाएं तेजीःजैन

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर, २5 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)।मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनएच निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में हाई पावर कमिटी की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।
    बैठक में मुख्य सचिव श्री जैन ने सरगुजा से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 78 (अम्बिकापुर- पत्थलगांव), 111 (शिवनगर- बिलासपुर) और 343 (अम्बिकापुर- रामानुजगंज- गढ़वा) के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के बचे प्रकरणों में जल्द से जल्द अवार्ड पारित करें। गणना पत्रक तैयार कर आगे की कार्यवाही तेजी से कराएं। राष्ट्रीय राजमार्ग के भूमि अर्जन, पुनर्व्यवस्थापन और पुनर्वास के लंबित प्रकरणों में तेजी लाएं। आम जनता की सुविधा का ध्यान रखना ही शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।
    वीडियो कांफ्रेंसिंग में एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री टीसी अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply