बैकुण्ठपुर@नागपुर शैक्षिक समन्वयक कंचन सिंह के द्वारा छात्र हित में शाला प्रबंधन समिति को सजग एवं जागरूक करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण

Share

बैकुण्ठपुर 25 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) जिला एमसीबी विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के संकुल केंद्र नागपुर में दो दिवसीय श्रेष्ठ पालकत्व एवं शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरभोका में आयोजित किया गया। जिसमें संकुल प्राचार्य गिरीश कुमार कुरचानिया जी के मार्गदर्शन एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रीमती कंचन सिंह के नेतृत्व में दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रत्येक संस्था के शिक्षक एवं सक्रिय एसएमसी के सदस्य को दिया गया। मास्टर ट्रेनर की भूमिका में श्रीमती कंचन सिंह एवं श्रीमती कुमुद वाला श्रीवास्तव जी की भूमिका रही। संकुल प्राचार्य जी के द्वारा शासन की मंशा को सभी शिक्षकों एवं प्रशिक्षण में उपस्थित सक्रिय एसएमसी के सदस्य को अवगत किया गया। पालक सदस्यों के द्वारा संस्था में शिक्षकों की कमी के बारे में पूछे जाने पर संकुल प्राचार्य के द्वारा शासन की व्यवस्था से सभी को अवगत करवाया एवं शिक्षकों को छात्र हित में बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया शैक्षिक समन्वयक श्रीमती कंचन सिंह ने इस प्रशिक्षण के महत्व को स्पष्ट करते हुए बताया कि छात्रों की नियमित उपस्थिति, शैक्षणिक गुणवत्ता शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं एवं एक सुंदर भविष्य संकुल केंद्र नागपुर के प्रत्येक छात्र को मिल सके इस हेतु शिक्षकों को एवं शाला प्रबंध समिति के सक्रिय पालकों को संकल्प बंद किया। छात्रों के हित में हमेशा कार्य करने के लिए तैयार रहने वाली नागपुर शैक्षिक संबंधित श्रीमती कंचन सिंह ने इस प्रशिक्षण के लाभ एवं महत्व को प्रत्येक पालक तक पहुंचाने एवं पलकों को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु सभी शिक्षकों को हर संभव सहयोग करने के लिए भी आश्वस्त किया। श्रीमती कंचन सिंह के द्वारा आगे भी शासन की सभी योजनाओं का लाभ बच्चों को मिल सके इसके लिए सदेव कार्यशील रहने का वादा पालकों से किया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply