अंबिकापुर, 25 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। नगर निगम अंतर्गत इंदिरानगर नवापारा में एक वर्ष पूर्व नगर निगम द्वारा सार्वजनिक गली से अतिक्रमण हटाकर चौड़ीकरण की कार्रवाई की गई थी। उक्त स्थान पर पुन: महिला ज्योति लकड़ा द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर निगम अमला मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। इसके बावजूद भी उक्त स्थान पर महिला द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। इसके बाद निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया। निर्माणकर्ता द्वारा नोटिस भी नहीं लिया गया और मपनी मनमानी करती रही। 18 नवंबर को निगम की टीम निर्माधाशीन अतिक्रमण हटाने के लिए जब मौके पर पहुंची तो ज्योति लकड़ा एवं उनके घर के अन्य महिलाओं द्वारा जमकर विरोध किए जाने लगा। महिलाओं का विरोध होता देख मामले की सूचना निगम द्वारा गांधीनगर पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इसके बावजूद भी विरोध कर रहीं महिलाओं का विरोध जारी रहा और निगम को कार्रवाई नहीं करने दी। निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगईं ने कार्रवाई हेतु सीएसपी को अवगत कराया है। वहीं नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ अब सख्त नजऱ आ रही है। कार्रवाई के दौरान व्याधान उतपन्न करने वालों के विरुद्ध शाशकीय कार्य में व्यवधान का अपराध दर्ज किया जाएगा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …