भोपाल ,25 नवंबर 2022 (ए)।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर एक और तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि जब पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहा था, दक्षिणपंथी अंग्रेजों का समर्थन कर रहे थे। राहुल गांधी ने राज्य में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आदिवासियों की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने भाषण में किसी दक्षिणपंथी नेता का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि आरएसएस ने उन अंग्रेजों का समर्थन किया था, जिन्होंने दो आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों- तात्यां मामा और बिरसा मुंडा को फांसी दी थी।
उन्होंने कहा कि ये बहादुर आदिवासी नेता अपने समुदाय और देश को बचाने के लिए ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ रहे थे, जिसके लिए उन्हें फांसी दी गई।
राहुल ने तांत्या मामा की जन्मस्थली खंडवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज मैं यहां तांत्या मामा के व्यक्तित्व, उनकी वीरता, उनके दृढ़ संकल्प और उनकी निडरता के कारण यहां आपके बीच खड़ा हूं। आप जानते हैं कि तांत्या मामा और बिरसा मुंडा को अंग्रेजों ने फांसी दी थी और आप यह भी जानते हैं कि आरएसएस ने अंग्रेजों का समर्थन किया था।कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने आदिवासी लोगों के लिए एक नया शब्द वनवासी गढ़ा है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …