बैकुण्ठपुर@आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना के अशासकीय प्राधिकृत पद पर विजय सिंह की हुई नियुक्ति

Share


वर्तमान में बोर्ड की शक्तियों के उपयोग के लिए विजय सिंह को बनाया गया है समिति में प्राधिकृत

बैकुण्ठपुर 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) कोरिया जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना में विजय सिंह को प्राधिकृत किया गया है। विजय सिंह पूर्व में भी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना के अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी हाल में ही उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था और इस वर्ष चुनाव न हो पाने की वजह से अध्यक्ष का पद रिक्त था,सहकारी समिति में अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए यह अनुशंसा की गई है और अध्यक्ष बतौर यह समिति में कार्य करेंगे।
धान खरीदी केंद्र में अध्यक्ष की उपलधता से किसानों को काफी सहूलियत होती है और उसी सहूलियत को बनाये रखने के लिए यह नियुक्ति की गई है। विजय सिंह की नियुक्ति से क्षेत्र के किसानों में खुशी देखी जा रही है वहीं किसान अब इस बात से संतुष्ट नजर आ रहें हैं कि समिति में उनकी सुनने वाला कोई प्रतिनिधि मौजूद रहेगा। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना आज भी बड़ी समिति है और यहां किसानों का पंजीयन भी काफी अधिक है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply