अंबिकापुर, 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। नंगे पांव सत्याग्रह के संयोजक राजेश सिंह सिसोदिया व सोनाली दुबे ने सरगुजा प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरगुजा जिले में ग्रामीणों की जमीन पर पांव पसारे अडानी के हेडमर्टर का प्रवेश द्वार 12 साल के आंदोलन के बाद भी बंद है। कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। गुमगा ग्राम में पूरा एक नया गांव बस गया है। जमीन दलालों की वजह से लोग आत्महत्या की ओर अग्रसर हो रहे हैं। हसदेव क्षेत्र में पढ़ाई, कमाई व दवाई मुहैया कराने की मांग को लेकर हस्तक्षेपरत नंगे पांव सत्याग्रह ने राज्य सरकार से क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित करने व ग्राम घाटबर्र्रा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन की मांग की है। सिसोदिया ने आगे कहा अडानी विद्या मंदिर में बाल दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों की उपस्थिति हैरतअंगेज रही। दोनों मुख्य राजनीतिक पार्टियों के लोग यहां अतिथि थे। दो अतिथि हसदेव बचाओ आंदोलन के हरिहरपुर पंडाल में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ आंदोलन का समर्थन करने व अडानी का विरोध करने आए थे। इनमें से एक अतिथि अपने दल की जिला इकाई के साथ अडानी कंपनी का विरोध व आंदोलन कारियों के समर्थन में आए थे। इससे स्पष्ट है कि अडानी और आंदोलन कारी आपस में मिले हुए हैं। आपस में मिलकर ये दोनों यहां के लोगों की स्वास्थ्य, शिक्षा व आजीविका को बाधित करना चाहते हैं। पेड़ कटाई और पेड़ लगाई के झगड़े में लोगों को फंसा दिया गया है, ताकि कोई विकास पर सवाल ना उठा सके। उन्होंने कहा अदानी कंपनी के कर्मचारियों की उपस्थिति भारी सं या में है, जिसके कारण छोटे से क्षेत्र में जनसांç यकीय स्थिति में बड़ा परिवर्तन हुआ है। इसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति में भी व्यापक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। क्षेत्र में जनसं या के अनुपात में पुलिस की उपस्थिति निराशाजनक है।
पूर्व के गुमगा और आज के गुमगा की तुलना की जाए तो एक नए गांव की जनसं या उस गांव में पाई जाएगी। केते परसा, साल्ही, हरिहरपुर, फतेहपुर, घाटबर्रा, जनार्दनपुर गांव में भी बाहरी जनसं या का दबाव बढ़ा है। हसदेव क्षेत्र के समीपस्थ चौकी तारा सुरजपुर जिले के अधीन है, जो इस क्षेत्र में निष्प्रभावी है। पुलिस की अपस्थिति के कारण मुआवजा प्राप्त केते परसा के स्व.कल्याण मझुवार, स्व.घुटरा मझुवार एवं भ’जुराम गोड़ करोड़ों की ठगी के शिकार हुए, इनके जैसे कई लोगों को दलालों ने ठगा, ना तो आज तक इनको पैसा मिला ना ही दलालों पर कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने जमीन घोटालों व भू-माफिया पर प्रभावी रोक हेतु हसदेव क्षेत्र को राजस्व निरीक्षक मंडल में प्रवर्तित कर यहां राजस्व निरीक्षक की पदस्थापना करने की मांग की है। पत्रकारों से चर्चा दौरान संजय चौरसिया, अहिल्या रजक, अश्मिता तिर्की, भगवती यादव उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …