अंबिकापुर@नर्सिंग के छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मरीज व परिजनों को दी कई आवश्यक जानकारी

Share


अंबिकापुर, 23 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में बुधवार को शासकीय जीएनएम नर्सिंग के छात्राओं द्वारा साफ-सफाई, खान-पान व जीवन सौली के तरिके नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शासकीय जीएनएम नर्सिंग छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, गाने एवं डांस के माध्यम से अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, अपने आसपास की साफ-सफाई एवं सफाई क्यों जरूरी है, हाथ धोना, हाथ धोना क्यों जरूरी है, हाथ कैसे धोना चाहिए एवं स्वस्थ जीवन, योगा करने, विभिन्न पौष्टिक भोजन के बारे में मरीज एव मरीज के परिजनों को बताया गया। इस दौरान छात्राओं ने मरीज एवं परिजन को नुक्कड़ नाटक के बाध्यम से बहुत ही असानी से समझाया। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने छात्राओं द्वारा इस नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी देने की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सहायक अस्पताल अधीक्षक डॉ, अर्पण सिंह चौहान, डॉ. विकास पांडेय, अस्पताल सलाहकार प्रियंका कुरील, नर्सिंग अधीक्षिका दूरपतिराज, सुमन सिंह, रत्नेश, छोटेलाल शर्मा उपस्थिति थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply