अंबिकापुर,@छठवीं राष्ट्रीय सीनियर रॉकबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आगाज

Share

अंबिकापुर, 23 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। छठवीं सीनियर नेशनल रॉक बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन शहर के गांधी स्टेडियम में किया गया है। प्रतियोगिता 22 से 24 नवंबर तक चलेगी। नेशनल प्रतियोगिता में 17 राज्यों के महिला व पुरूष टीम भाग लिया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 22 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव मुख्य अतिथि में किया गया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, रॉक बॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र गांधी, चेयरमैन प्रवीण परिया, भूपेंद्र सागवान, जनरल सेक्रेटरी ख्वाजा अहमद, शफी अहमद श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष उपस्थित थे। इस दौरान खिलाडिय़ों ने मार्च फास्ट किया गया। इस दौरान छाीसगढ़ में आए पूर्व ओलंपिक एवं अर्जुन अवार्ड द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित ज्ञान सिंह का टीएस सिंहदेव द्वारा सम्मान किया गया। महिला वर्ग के लिए इस प्रतियोगिता का पहला मैच छाीसगढ़ बनाम ओडि़शा का हुआ। जिसमें छाीसगढ़ विजेता रही। दूसरा मैच हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम विजय रही। तीसरा मैच हरियाणा और चंडीगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम ने जीत दर्ज किया। चौथा मैच राजस्थान और चंडीगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान विजेता रही। जबकि पांचवा मैच पंजाब और ओडि़शा के बीच खेला गया। जिसमें पंचाब की टीम विजयी रही।
पुरुष वर्ग में पहला मैच छाीसगढ़ का खेला गया जिसमें छाीसगढ़ विजेता रही, दूसरा मैच हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा विजयी रही। तीसरा मैच पंजाब और ओडि़शा के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब विजय रही। चौथा मैच राजस्थान और चंडीगढ़ का खेला गया, जिसमें राजस्थान विजयी रही। पांचवां मैच हरियाणा और चंडीगढ़ का हुआ जिसमें हरियाणा विजयी रही। छाीसगढ़ एसोसिएशन के सेक्रेटरी ओपी सिंह, उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद, ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रदीप मित्रा, मेंबर गोपाल राव एवं मुनीर सेवा सिंह अंबिकापुर बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेश प्रताप सिंह, सौरभ पांडे, विनय साहू का सहयोग सराहनीय है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply