प्रतापपुर@नशा मुक्ति अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Share

  • संवाददाता –
    प्रतापपुर , 22 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)।
    नशा मुक्ति अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हाई स्कूल ग्राउंड में मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रेमसाय सिंह शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मरावी के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें 16 टीम भाग लिए हैं जिसमें प्रथम मैच कदम पारा एवं बाजार इलेवन के बीच में खेली गई उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए शिक्षा मंत्री ने दोनों टीमों के बीच ट्रांस करा कर एवं खिलाडç¸यों से मुलाकात कर 3 बॉल बैटिंग भी की है इस दौरान डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ होता है वही खेल के प्रति रुचि रखने वाले लोगों में काफी उत्साह सहित खेल से कई तरह के रोग भी दूर होते हैं तथा खेल जीवन इंसान के व्यक्तित्व को सुधरता है इस दौरान शक्कर कारखाना के अध्यक्ष विद्या सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश गुप्ता ,नवीन जयसवाल, सतीश चौबे, शक्कर कारखाना उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे, अवधेश सिंह ,बलवीर यादव ,त्रिभुवन सिंह,बिजुदासन, सहित खेल कमेटी के विक्रम प्रताप सिंह सर्वेश्वर तिवारी निखिल सिंह रॉबिन गर्ग राजेश रवि फैजान अमित गुप्ता लकी सीकू सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply