Breaking News

कोरबा@निजात अभियान के तहत कटघोरा पुलिस ने 02 किलो गांजा सहित एक नाबालिग समेत 02 आरोपी को किया गिरफ्तार

Share


कोरबा, 22 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के नेतृत्व में कटघोरा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार सट्टा, जुआ, शराब एवं कबाड़ का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी अश्विन राठोर की सतत कार्यवाही जारी है। कटघोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बांकी मोंगरा रोड गौठान के पास लखनपुर में तीन लोग अपने वाहन से गांजा की खेप कहीं खपाने जा रहे हैं ढ्ढ कटघोरा पुलिस द्वारा उक्त मार्ग पर पुलिस के तैनाती कर संदेह के आधार पर एक मोटरसाइकिल को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान तीनो युवक हड़बड़ाए और तलाशी के दौरान उनके पास से 2 किलो गांजा बरामद किया गया जोकि अलग अलग पैकेट में पैक था। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपियों में एक नाबालिग के साथ दो युवक जिसमें छोटेलाल पटेल पिता बाबूलाल उम्र 34 तथा दूसरा सलीम अंसारी पिता अजीज अंसारी उम्र 35 वर्ष के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित होना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । फिलहाल पुलिस अपराध कायम कर गांजा कहा से लेकर आया और कहां बेचने जा रहा था इसकी जांच में जुट गई है।
गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में कटघोरा पुलिस द्वारा निजात कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply