Breaking News

अंबिकापुर@जनता के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना पुलिस का प्रथम दायित्व’

Share

अंबिकापुर, 22 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। आईजी राम गोपाल गर्ग ने पदभार ग्रहण करने के बाद रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों व राजपतित्रत अधिकारियों की समीक्षा बैठक पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में ली। इस दौरान सबसे पहले अधिकारियों द्वारा परिचय प्राप्त कर जिले की भौगोलिक व वस्तुस्थिति के बारे में आईजी को अवगत कराया। समीक्षा बैठक के दौरान प्रत्येक जिलों के अनुविभाग, थाना, चौकी की जानकारी हासिल करते हुए जिलों में कानून व्यवस्था व नक्सल प्रभावित जिला बलरामपुर के नक्सली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने कहा कि थाना, चौकियों में ग्रामीण अंचल से आए फरियादी, आवेदकों के समस्याओं पर प्राथमिकता देते हुए उनके मामलों का निराकरण करना व जनता के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना पुलिस के प्रथम दायित्व है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी प्रवृति व कानून व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान आईजी ने कहा कि वर्तमान में अधिक लोग साइबर अपराधों के शिकार हो रहे हैं। जिसे रोकथाम हेतु उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षक व राजपत्रित अधिकारियों को तकनीकी सक्रियता के साथ ऐसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साइबर अपराधों के रोकथाम करने हेतु सभी थाना क्षेत्रों में लोगों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि संभाग के पुलिसिंग में कसावट लाने की बात कही। गुम बालक, बालिकाओं, अपराध, मर्ग, चिटफंड जैसे प्रकरणों में टीम तैयार कर सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply