खडगवा@कृषि विभाग खड़गवां द्वारा लघु धान्य फसलों(कोदो,कुटकी,रागी) के लिए किया गया कार्यशाला का आयोजन

Share


खडगवा, 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। आज दिनांक 20/11/2022 को सामुदायिक भवन खड़गवां में माननीय कलेक्टर श्री पी. एस ध्रुव जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की अध्यक्षता एवं उप संचालक कृषि राजीव श्रीवास्तव मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय लघु धान्य फसलों जैसे कोदो,कुटकी,रागी को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जैविक खेती को बढ़ावा देने , लघु धान्य फसलों की खेती करने से होने वाले लाभ के बारे में, और कोदो,कुटकी,रागी से बनने वाले उत्पाद जैसे बिस्किट, नमकीन इत्यादि उत्पादों और उसमे पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया, जिसमे मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया से विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री हरिशंकर पैकरा , कृषि विभाग खड़गवां से श्री नीरज जयसवाल(वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी), श्रीमती मेहनाज अंसारी(कृषि विकास अधिकारी)एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. एस. सिंह, सर्व आदिवासी समाज के (जिला अध्यक्ष श्री शरण सिंह),(लॉक अध्यक्ष श्री सूर्यप्रताप सिंह), उद्योग विभाग से जिला महाप्रबंधक, मध्य प्रदेश के जिला डिंडोरी से आए महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष रेखा पेंड्राम एवं उनके पदाधिकारी, श्रीमती लक्ष्मी अगरिया(सरपंच), श्री अशोक श्रीवास्तव(सांसद प्रतिनिधि), श्री प्रेमलाल सिंह(विधायक प्रतिनिधि), श्री ओंकार पाण्डेय( वरिष्ठ कांग्रेसी), एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ विकासखंड के अलग-अलग ग्रामों से आये कृषकगण उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

जगदलपुर@ बस्तर राजमहल में 107 साल बाद बजेगी शहनाई

Share देशभर से 100 राजघराने बनेंगे बारातीजगदलपुर,19 फरवरी 2025 (ए)। बस्तर राजमहल ऐतिहासिक विवाह समारोह …

Leave a Reply