बैकुण्ठपुर @जपं बैकुंठपुर सीईओ के खिलाफ जनपद उपाध्यक्ष की कई शिकायतों के बाद भी कार्यवाही क्यों नहीं?

Share

  • जनपद उपाध्यक्ष सीईओ के खिलाफ कई बार शिकायत कर चुकी पर सााधारी जनपद उपाध्यक्ष की ही सुनवाई क्यों नहीं?
  • जनपद पंचायत सीईओ पर फर्जी प्रस्ताव कर लाखों रुपए के भुगतान करने का आरोप, कलेक्टर से हुई शिकायत।


-रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ को लेकर कई बार कलेक्टर से लेकर मंत्री व मुख्यमंत्री तक शिकायत हो चुके और शिकायत करने वाला भी कोई और नहीं सााधारी दल के जनपद उपाध्यक्ष हैं उसके साथ विपक्ष की बनी अध्यक्ष भी हैं पर इन सभी की शिकायतों के बावजूद जनपद सीईओ पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही, आरोप तो कई लग रहे पर आरोप के बावजूद कार्यवाही ना होना कहीं ना कहीं एक सवालिया निशान भी खड़ा करता है और सवालिया निशान इसलिए खड़ा होता है क्योंकि जनपद उपाध्यक्ष कांग्रेस के हैं और विधायक के काफी करीबी इसके बावजूद उनके ही क्षेत्र में उन्हीं के अधिकारी उनका नहीं सुन रहे यह भी अजीबोगरीब बात है, वही खींचातानी की स्थिति निर्मित है शिकायतों का दौर जारी है पर अपने ही सरकार में उन्हीं की शिकायतों पर कोई भी कार्यवाही ना होना उनकी शिकायतों को नजरअंदाज करना अपने आप में एक सोचनीय विषय हो गया है।
जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ पर फर्जी प्रस्ताव कर लाखों रुपए का भुगतान करने का आरोप लगाते हुए जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने कोरिया कलेक्टर से शिकायत पत्र सौप कर जांच की मांग किए हैं जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो ने अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि मैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुई हूं जनपद पंचायत में सामान्य प्रक्रिया अथवा जनपद के किसी भी कार्य योजना की सहमति एवं जनपद पंचायत की सामान्य सभा बैठक करने व आयोजित बैठक में अध्यक्षता की वर्तमान में अधिकार प्राप्त है वही जनपद सीईओ का कार्य सभी गतिविधियों का संचालन नियमानुसार कराया जाना है जनपद पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने बताया कि बीते 30 सितंबर को सामान्य सभा की बैठक हुई थी जिसमें जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सदस्य उपस्थित रहे जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों का हस्ताक्षर करवा लिया गया था वहीं कार्यवाही पंजी को व्योरा अंकित नहीं कीया गया बैठक खत्म होने के बाद समस्त मनमानी तरीके से संपूर्ण कोरम अपने मन से पूरा किया गया व लाखों रुपए की भुगतान का भी कार्यवाही पंजी में उल्लेखित कर प्रस्ताव पास करा लिया गया इससे पहले भी जनपद पंचायत के वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा और भी अपनी मनमानी की जा चुकी है जिसकी शिकायत कई बार की गई है जिससे हम सभी जनप्रतिनिधि वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्य व्यवहार से परेशान है।


Share

Check Also

रायपुर,@ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित

Share रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें अमलीडीह में कॉलेज के …

Leave a Reply