नई दिल्ली@मसाज वाले वीडियो पर बीजेपी के मनोज तिवारी ने आप से सवाल किया

Share


नई दिल्ली ,20 नवम्बर 2022(ए)। दिल्ली भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में मालिश करवाते हुए वीडियो को लेकर सवाल उठाया है। तिवारी ने कहा कि वीडियो पर आप की प्रतिक्रिया हास्यास्पद है। कुछ कह रहे हैं कि वह जैन चिकित्सा उपचार करा रहे हैं, कुछ कह रहे हैं कि फिजियोथेरेपी चल रही है। आप ने कहा कि वे अदालत जाएंगे कि वीडियो किसने जारी किया। केजरीवाल जी, सच्चाई सामने आनी चाहिए। अब हमें जवाब चाहिए आप से।
सांसद ने यह भी दावा किया कि एक फिजियोथेरेपिस्ट ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिजियोथेरेपी मालिश नहीं है और जेल परिसर में इसकी अनुमति नहीं है।
उन्होंने कहा, सत्येंद्र ने अदालत में साबित किया कि उसकी याद्दाश्त चली गई है, फिर भी मालिश करवाते समय वह कोई कागज पढ़ रहे हैं और जिसने उसे कागज दिया था, वह उससे कुछ चर्चा कर रहा है। सवाल यह है कि वह कौन सा कागज पढ़ रहे हैं? उस पेपर के बारे में भाजपा यह जानने की मांग कर रही है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply