अम्बिकापुर, 20 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी मसीही समाज द्वारा ख्रीस्त राजा पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। ख्रीस्त राजा पर्व रविवारिय विशेष महाप्रार्थना सभा के समस्त धार्मिक अनुष्ठान, मिस्सा पूजा बिशप डॉ. अंतोनी बड़ा और फादर जार्ज ग्रे कुजूर पल्ली पुरोहित महागिरजाघर नवापारा ने संपन्न कराया। अपने संदेश में बिशप ने कहा कि इतिहास में राजाओं का उल्लेख सुविधा, विलासिता व ऐशो आराम के लिए होता रहा है, लेकिन आज हम जिस राजा की बात कर रहे हैं वह प्रभु यीशु दुनियावी राजा नहीं बल्कि दयालुता शांति व दीन दुखियों की मदद करने वाला राजा। आज हमें भी जरूरत है कि हम समाज के दबे, कुचले, शोषित, पीडि़त लोगों की मदद कर ईश्वर की दयालुता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाए। नगर के आस-पास के समस्त रोमन कॉथलिक चर्च में होने वाली रविवारिय प्रार्थना सभा सेंट जेवियर स्कूल प्रांगण में ही संयुक्त रूप से सम्पन्न हुई। काथलिक सभा, काथलिक महिला संघ, काथलिक युवा संघ व समस्त कार्यकारिणी सदस्य नाचते गाते हुए शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा नवापारा महागिरजाघर से प्रारंभ हुई और गांधी चौक, घड़ी चौक, नगर निगम, आकाशवाणी चौक, उर्सूलाईन, बिशप हाउस से होते हुए सेंट जेवियर स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से महापौर डा. अजय तिर्की,प्रबोध मिंज,सिस्टर डायना, फ़ा अमृत,कुल सचिव विनोद एक्का, प्रदीप एक्का,राजेन्द्र तिग्गा,पण्डवा एक्का, जगजीत मिंज,फादर अनिल, सिस्टर मेरी क्लारा टोप्पो सहित उर्सु लाईन सिस्टर्स, संत अन्ना सिस्टर्स, हॉली क्रॉस सिस्टर्स, मिशनरिज आफ चैरीटी सिस्टर्स सहित हजारों की संख्या में मसीही समुदाय के बच्चे, बुढे, महिला, पुरूष शामिल हूए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …