?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

रामानुजगंज/कुसमी,@छत्तीसगढ़ व झारखंड सुरक्षा बालों की सर्चिंग अभियान में बरामद

Share


किए गए काफी मात्रा में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक


रामानुजगंज/कुसमी, 20 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ व झारखंड सीमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रही है। 17 नवंबर को बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना अंतर्गत ग्राम थलिया में छत्तीसगढ़ व झारखंड के सुरक्षा बलों द्वारा अभियान चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। विस्फोटक सामग्री क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखी गई थी। इसी कड़ी में 19 नवंबर को झारखंड सीमा के लातेहार जिले के जोंकपानी नवाटोली थाना बारेसांड़ में अभियान चलाकर विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
मामले का खुलासा करते हुए बबरामपुर-रामानुजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि अंजनी कुमार झा पुलिस अधीक्षक जिला गढ़वा, अंजनी अंजन पुलिस अधीक्षक लातेहार झारखण्ड के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम एवं उप पुलिस अधीक्षक डीके सिंह के निर्देशन में छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड की सुरक्षा बल द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों के लगातार सर्चिंग से नक्सलियों के विरूद्ध पिछले कुछ दिनों में सफलताएं भी मिल रही है। इसी कड़ी में 17 नवंबर को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के थाना सामरीपाठ अंतर्गत जेटीएफ कैम्प पुंदाग तिलयाहीटांड़, भटठीमहुआ, गोड़ाटांड़, तुमेरा थलिया, बुढ़ागांव, झाउलडेरा, झण्डीमुण्डी पहाड़, बुढ़ापहाड़ के जंगलों में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली थी। सूचना पर छत्तीसगढ़ की ओर से जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ एवं झारखण्ड की ओर से सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुवार, सिविल पुलिस एवं 203 कोबरा की 4 टीम अंतर्राज्यीय संयुक्त विशेष नक्सल विरोधी अभियान एरिया डॉमिनेशन सर्व ऑपरेशन हेतु रवाना हुई थी। छत्तीसगढ़- झारखण्ड बार्डर पर सर्चिंग के दौरान बूढ़ापहाड़ से लगे ग्राम चलिया के जंगलों में नक्सलियों द्वारा काफी मात्रा में विस्फोटक छिपा कर रखा गया था। जिसे संयुक्त टीम ने सर्चिंग के दौरान जत किया है। कुकर बम 3 नग 15 किग्रा का, क्लेमोर माइंस 2 नग 1 किग्रा, इलेक्टि्रक डेटोनेटर 2 नग, वायरलेस सेट 1 नग, वाट मोटोरोला, नक्सल एम्युनेशन पोच 2 नग, लैक डांगरी 3 नग, मोबाइल फोन (जिंक) 1 नग, ट्रॉजिस्टर रेडियो (सोनी) 1 नग, आईईडी लास्ट फलैस 1 नग, कुड ऑयल 10 लीटर, बैट्री 9 बोल्ट 10 नग, स्विच 7 नग, नक्सल रजिस्टर, डायरी पाम्पलेट 2 नग, कंबल 1 नग, मंकी कैप 1 नग, वायर सोल्डिंग किट 1 नग, नक्सल फ्लैग, प्लास्टिक बाल्टी 1 नग, हमाम दस्ता 1 नग, मेडिकल एवं इंजेक्शन बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध उपरोक्त सफलता के लिए सर्चिंग ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीमों में शामिल पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिन पूर्व भी सर्चिंग अभियान के दौरान काफी मात्रा में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक व अन्य सामग्री जत किए गए थे।
झारखंड सीमा में भी सर्चिंग ऑपरेशन
एसपी बलरामपुर ने बताया कि 19 नवंबर को अंतर्राज्यीय संयुक्त सर्चिंग अभियान छत्तीसगढ़ सीमा से लगे झारखंड में भी चलाया गया था। सर्चिंग अभियान के दौरान जोंकपानी ग्राम नवाटोली थाना बारेसांड़ जिला लातेहार झारखण्ड से नक्सलियों द्वारा छुपाए गए विस्फोटक सामग्री आईईडी 1.5 किग्रा 1 नग, वायरलेस सेट नग, ट्रांजिस्टर 01 नग, कार्डेक्स वायर 10 मीटर, सिरिंज आईईडी 4 नग ( प्रत्येक 250 ग्राम), बैट्री 3 नग, आईईडी के लिए छेद किया टिफिन 120 नग ( प्रत्येक 1-2 किग्रा), नक्सल साहित्य, पाम्पलेट 7 बन्डल, नक्सली कपड़ा 2 नग, लाल नक्सल बैनर 3 बन्डल, काला डान्गरी 1 नग, स्विच 1 नग, मच्छरदानी 1 नग, सोल्डिंग सामान 1 पैकेट, बिजली वायर 30 मीटर, गड्ढा खोदने का छोटा उपकरण 1 नग, हेलमेट 1 नग, नायलोन रस्सी 1 नग, छाता 1 नग, बर्तन 3 नग, चटाई 1 नग, सिरिंज, दवाई इत्यादि सामान बरामद किए गए हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply