एक लाइन के आदेश में कही ये बात
भानुप्रतापपुर ,19 नवम्बर 2022 (ए)। भानुप्रतापपुर कालेज की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रूहाब मेमन को संगठन से बर्खास्त कर दिया गया है।मामले के सामने आने के बाद एनएसयूआई संगठन के प्रदेश प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने रूहाब मेमन को उनके पद से निष्कासित करने का पत्र जारी कर दिया है। एक लाइन के इस पत्र में रुहाब मेमन को संबोधित करते हुए लिखा है कि संगठन में लगातार निष्कि्रयता अनुशासनहीनता व मिली शिकायतों के अनुसार आपको आगामी आदेश तक पद से निष्कासित किया जाता है।बता दें कि उपचुनाव के बीच छात्रा से दुष्कर्म और महासचिव रूहाब मेमन की गिरफ्तारी कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा के छात्र विंग एबीवीपी की स्थानीय इकाई ने इस मामले को लेकर एसडीएम भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने करने की मांग की थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस उपचुनाव में इस मुद्दे का कितना असर होता है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …