रायपुर@सुबोध सिंह को मिली पदोन्नति

Share


नागरिक आपूर्ति विभाग के बनाये गए एडिश्नल सेकरेट्री
रायपुर,19 नवम्बर 2022 (ए)।
आईएएस सुबोध कुमार सिंह अब केंद्र में एडिश्नल सेकरेट्री फूड एंड पब्लिक डिस्टि्रब्यूसन होंगे। आज एपाइंटमेंट कमेटी आफ द कैबिनेट ने सुबोध कुमार सिंह सहित कई अन्य आईएएस के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि सुबोध सिंह का विभाग पूर्व की भांति नागरिक आपूर्ति ही रहेगा। 1997 बैच के आईएएस सुबोध कुमार सिंह के अलावे कई अन्य आईएएस अधिकारियों को नयी पोस्टिंग मिली है।
छत्तीसगढ़ कैडर के 9 आईएएस एडिश्नल सेकरेट्री लेवल के अधिकारी हैं। अमित अग्रवाल (1993 बैच), विकासशील (1994 बैच), निधि छिब्बर 1995 बैच) ऋचा शर्मा (1995 बैच) मनोज पिंगुआ (1995 बैच), गौरव द्विवेदी (1995 बैच), मनिदंर कौर (1995 बैच) सुबोध सिंह (1997 बैच), निहारिका बारिक (1997 बैच)। जबकि एम गीता का निधन हो चुका है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply