कुसमी@सामरी पाठ का गौरलाटा पहाड़ लोगो के लिये बन रहा है आकर्षक का केंद्र

Share

  • उपेश सिन्हा –
    कुसमी, 19 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के ईदरीपाठ ग्राम के गौरलाटा पहाड़ जो कि छाीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी है लेकिन यह पहले कुछ ही लोग जानते थे अब शासन-प्रशासन के लोग भी गौरलाटा पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी तक पहुँच कर यहाँ की प्रकृति को देखकर अब इसे अच्छे पर्यटन के लिये देखे जाने के बाद एक अच्छे पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने की क¸वायद शुरू कर दी गई है, लोग गौरलाटा पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी में पहुँचकर प्रकृति के सुंदर नजारे के रूप जंगल पहाडि़यों को देख कर काफी खुश हो रहे है,जानकारी के मुताबिक जोश वेलफेयर फाउंडेशन टीम के नाम से युवाओं का एक दल आया हुआ है,दल के लोगो का स्वागत संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक चिन्तामणी महराज ने किया और यह दल गौरलाटा पहाड़ी का लुफ्त उठाने के लिये गये है साथ ही प्रशासन के लोगो भी गये हुये है वहाँ सड़क से पैदल पहाड़ चढ़कर ऊंची चोटी तक पहुँचे और प्रकृति के सुंदर नजारे देख काफी खुश हुये, एक तरह से देखा जाये तो आने वाले समय मे सामरी पाठ भी पर्यटन के दृष्टि से लोगो को खूब भाने वाला है शासन प्रशासन ने इसे विकसित करने की पहल कर दी है ,एक और सरगुजा संभाग में छाीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाला मैनपाठ में प्रकृति के कई तरह सुंदर सुंदर नजारे लोगो को खूब भाती है और काफी ठंठ पड़ने के बाउजूद भी लोग वहाँ जाना काफी पसंद करते है, तो वही सामरी पाठ में भी काफी ठंठ पड़ती है कई जगह पर नदी नाले पेड़ो से भरे जंगल जो लोगो को खूब आकर्षित तो करती ही है लेकिन छाीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा पहाड़ पर चढ़कर प्रकृति के सौदर्य देखने का आनंद प्रकृति प्रेमियों को अपनी और खिंचेगा,शहरों में रहने वाले लोगो के लिये एक अच्छा पर्यटन स्थल बन सकता है सामरी पाठ । देखा जाये तो बड़े बड़े शहरों के लोगो अक्सर कामकाज से भरी जिंदगी में थोड़ी आराम चाहते है और प्रकृति से प्रेम करने वाले लोग तो अच्छी प्रकृति पेड़ पौधे पहाड़ो के बीच घुमना ज्यादा पसंद करते है,बहरहाल आने वाले समय मे यह देखना होगा कि शासन प्रशासन के लोग एक अच्छा पर्यटन स्थल कर रूप गौरलाटा और सामरी पाठ के लिये क्या क्या अच्छा काम करते है ताकि देश में अच्छा पर्यटन स्थल के रूप में यह जाना जाये।

Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply