नवोदय विद्यालय की तर्ज पर होगा संचालन
अंबिकापुर, 19 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री तथा सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह ने शनिवार को उदयपुर जनपद के ग्राम पंचायत रिखी में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर किया। इस विद्यालय भवन का निर्माण करीब 38 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। भारत सरकार के द्वारा जनजाति गौरव दिवस समारोह सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन का शिलान्यास किया गया जो जवाहर नवोदय विद्यालय के तर्ज पर संचालित होगा। इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा और एकलव्य की प्रतिमा पर दीपमाला प्रज्ज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा विभीन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। ज्ञातव्य है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का संचालन आदिवासी वर्ग के छात्र तथा छात्राओं के अध्ययन व्यवस्था के लिए किया जाता है। भारत सरकार जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासी जनसंख्या वाले विकास खण्डों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की स्वीकृति दी जाती है। विद्यालय में कक्षा 6 वी से 12 वी तक पढ़ाई होती है। प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 वी में प्रवेश दिया जाता है एवं कक्षा 12 वीं तक विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। बजट की व्यवस्था पूर्णतः भारत सरकार से की जाती है। विद्यार्थियों के लिए रहने, खाने और पढ़ने की निःशुल्क व्यवस्था होती है। प्रत्येक छात्र को प्रतिमाह 1500 रुपये के मान से शिष्यवृçा दी जाती है जिससे मेस का संचालन होता है। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री कमलभान सिंह, जिला सीईओ श्री विश्वदीप, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जेआर नागवंशी, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य अभियंता वाप्कोस श्री आदर्श कालिया, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य मंत्रालय श्री गौरव शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष श्री नीरज मिश्रा, श्री अखिलेश सोनी, श्री अनिल सिंह मेजर, सरपंच श्रीमती सुशीला पैकरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।