अंबिकापुर,@निगम क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के लिए और मिले 5 करोड़

Share


अंबिकापुर, 19 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)।नगर निगम क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के प्रयास से और 5 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इससे पहले सड़कों के सुधार के लिए 7 करोड़ रुपये मिले थे जिनसे डामरीकरण और पैच रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा है। नगरनिगम के लोक निर्माण विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य शफी अहमद ने बताया की सम्पूर्ण सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए करीब तीस करोड़ रुपये का प्रस्ताव नगर निगम द्वारा राज्य सरकार को भेजा गया था। स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव लगातार सड़कों की मरम्मत के लिए प्रयासरत हैं। उनकी पहल पर बारिश से पहले सात करोड़ रुपए मिले थे। जिनसे निगम की सड़कों का डामरीकरण कराया जा रहा है। बरसात से पहले करीब तीन करोड़ से ज्यादा का काम हो चुका था। शेष राशि से वर्तमान में पैच रिपेयरिंग कराया जा रहा है। जल्दी ही शहर के लोगों को धूल और टूटी सड़कों से निजात मिलेगी। महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल के साथ लगातार सड़क निर्माण की मॉनिटरिंग कर रहे हंै। लोक निर्माणके अमले के साथ प्रभारी एमआईसी सदस्य शफी अहमद स्वयं कार्य की गुणवाा पर कड़ी नजर रखे हुए हंै। स्वस्थ्यमंत्री टीएस सिंह देव ने सड़कों के निर्माण और विकास कार्य के लिए जल्द ही और राशि आबंटित किए जाने का भरोसा जताया है। श्रम कल्याण मण्डल अध्यक्ष और लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने नगरीय कल्याण मंत्री का आभार जताते हुए सड़कों के लिए शेष राशि का आबंटन जल्द करने का अनुरोध किया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply