अंबिकापुर@सी-मार्ट में महिलाओं ने अब तक 60 लाख से अधिक का किया व्यवसाय

Share


हर माह औसतन 5 से 7 लाख की हो रही बिक्री

अंबिकापुर, 19 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना सी-मार्ट द्वारा समूह की महिलायें सफल व्यावसायी के रुप में स्थापित हो रही हैं। शहर के देवीगंज मार्ग में संचालित सी-मार्ट में महिलाओं ने अब तक 60 लाख 10 हजार 320 रुपये का व्यवसाय किया है। विगत अप्रैल माह से शुरू हुए इस सी-मार्ट में महिलाओं के द्वारा औसतन 5 से 7 लाख की बिक्री की जा रही है।
सी-मार्ट का संचालन नगर निगम के सहयोग से महिला स्व सहायता समूह जिनका बिहान महिला किसान उत्पादक कंपनी भी है इनके द्वारा किया जा रहा है। सी-मार्ट में डेली नीड्स, फल सçजयां, मिठाई, सजावटी समान, मसाले, देशी एवं अन्य उत्पाद सहित करीब 1000 प्रकार के सामग्री गुणवाापूर्ण एवं वाजिब दर पर उपलध है। इस सी-मार्ट को निजी मार्ट में रूप में विकसित किया जा रहा जहां ग्राहकों की सुविधाओं को तवज्जां दिया जा रहा है। बिलिंग प्रॉसेस भी सुविधाजनक है ग्राहकों को अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। मार्ट को और बेहतर बनाने और सुव्यवस्थित संचालन के लिए समय-समय पर निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए जाते है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply